जुडिशल ऑफिसर्स के सुरक्षा को लेकर हलफनामा दायर नहीं होने पर शीर्ष अदालत सख्त-

9f6c11c0662b411e33e446799f257f240c7ecd8d66fc41548736724657316b2b e1627524557669

अदालत ने कहा लगेगा राज्यों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना-

शीर्ष अदालत (Supreme Court) सभी न्यायिक अधिकारियों (जुडिशल ऑफिसर्स) को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग वाली याचिका पर 17 अगस्त यानी आज को सुनवाई कर रही है.

सुनवाई के दौरान जजों और ज्यूडिशियल ऑफिसर्स की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा नहीं दायर करने वाले राज्यों पर सुप्रीम कोर्ट ने एक- एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा अगर राज्यो के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नही किया गया तो सुप्रीम कोर्ट चीफ सेक्रटरी को पेश होने के लिए कहेगा.

दरअसल वकील विशाल तिवारी ने यह जनहित याचिका (PIL) दायर की थी. इसमें केंद्र और सभी राज्य सरकारों को इस संबंध में निर्देश देने का आग्रह किया गया था.

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

ALSO READ -  सहयोग विकास समिति द्वारा नारी शक्ति सम्मान-
Translate »