प्रदेश में कल से शुरू हो रहें हैं पंचायत चुनाव, ADJ (क़ानून व्यवस्था)-उत्तरप्रदेश ने दी तैयारियों की जानकारी

Estimated read time 1 min read

प्रदेश में कल से पंचायत चुनाव शुरू हो रहें हैं । प्रशांत कुमार, ADG (कानून व्यवस्था), उत्तर प्रदेश ने बताया की चुनाव को सकुशल और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रदेश में 7 मार्च से अभियान चलाए जा रहे हैं ।

जिसके अंतर्गत अब तक कुल 2,429 अस्त्र बरामद किए गए हैं। 7,85,191 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 18,888 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।

ADG (कानून व्यवस्था), उत्तर प्रदेश ने बताया की चुनाव में अपराध में लिप्त रहे 5,171 व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनकी निगरानी की जा रही है। पंचायत चुनावों में लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग की आशंका के मद्देनजर 6,49,428 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया है।

प्रशांत कुमार, ADG (कानून व्यवस्था) का कहना है की झांसी, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, सहारनपुर और भदोही में पंचायत चुनाव होना प्रस्तावित है। इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इन जिलों के कुल 19,774 मतदान केंद्रों के 51,036 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रस्तावित है।

ALSO READ -  #सरकार बनीं तो बंगाल में बंद करेंगें गो-तस्करी का काम : योगी आदित्यनाथ 

You May Also Like