पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक HEART ATTACK से जुड़ी मौतों के मामले में एकाएक वृद्धि हुई है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक में हृदयाघात के मामले देखे जा रहे हैं। अब छिंदवाड़ा के जिला न्यायालय में पदस्थ एक जज की बैडमिंटन खेलते हुए अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे रोज की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे लेकिन उन्हें या किसी और को नहीं पता था कि इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी।
बैडमिंटन खेलते हुए अचानक आया हार्ट अटैक-
दरअसल, जिला व सत्र न्यायालय छिंदवाड़ा में पदस्थ विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी मोहित दीवान सुबह सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे। वे रोज यहां बैडमिंटन खेलने आया करते थे। लेकिन सोमवार को खेलते समय अचानक वे जमीन पर गिर पड़े और हृदय गति रुक जाने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मूलत: छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले मोहित दीवान की उम्र महज 48 साल थी।
पहले भी इसी पोस्ट पर रहे जज की हो चुकी है मौत-
विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी, छिंदवाड़ा में मोहित दीवान से पहले इसी पद पर कार्यरत रहे पूर्व मजिस्ट्रेट का भी हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। छिंदवाड़ा न्यायालय में लगातार दो जजों की हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक मौतों ने पूरे क्षेत्र के लोगों को हैरान और चिंतित कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने कहा कि “जज मोहित दीवान का असमय और अचानक निधन हो जाने से न्याय जगत में अपूर्ण क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में जिला अधिवक्ता संघ गहरा दुख व्यक्त करता है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है।”