हाईकोर्ट में पहली बार पति ~ पत्नी दोनो ही बने हाईकोर्ट जज, राष्ट्रपति ने दी नियुक्ति को मंजूरी-

Estimated read time 1 min read

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President Ram Nath Kovind ने राजस्थान हाईकोर्ट Rajasthan High Court में दो नए जजों के रूप में एडवोकेट कुलदीप माथुर और डीजे शुभा मेहता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी हैं. इन दो नए जजों की नियुक्ति के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में ये पहली बार है जब पति और पत्नी दोनो ही हाईकोर्ट के जज बने है. डीजे शुभा मेहता के पति जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल भी हाईकोर्ट में जज हैं. लॉ में गोल्ड मेडलिस्ट जस्टिस गोयल राजस्थान हाईकोर्ट में 6 नवंबर 2019 को जज नियुक्त किये गये थे.

हाईकोर्ट में अब भी 23 पद है रिक्त-

केन्द्र सरकार Central Government of India द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट के लिए एडवोकेट कुलदीप माथुर और डीजे शुभा मेहता के नाम को मंजूरी दिये जाने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से नियुक्ति वारण्ट जारी हो गए है. इन दो नए जजो की नियुक्ति के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में अब कार्यरत जजो की संख्या 27 हो गयी है. जबकि राजस्थान हाईकोर्ट में जजो के कुल 50 पद स्वीकृत हैं. ऐसे में अब भी राजस्थान हाईकोर्ट में जजो के 23 पद रिक्त होंगे.

हाईकोर्ट ने मई 2020 में कि थी इनकी सिफारिश-

राष्ट्रपति भवन की ओर से जिन दो जजो की नियुक्ति की गयी है. उनके लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने मई 2020 में सिफारिश की थी. तत्कालिन चीफ जस्टिस इन्द्रजीत महंति की अध्यक्षता में राजस्थान हाईकोर्ट में जजो की नियुक्ति के लिए 30 और 31 मई 2020 को हुई कॉलेजियम की बैठक में अधिवक्ता कोटे से 12 और जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटे से 8 नाम की सिफारिश कि गयी थी.

ALSO READ -  Ph.D के समय को टीचिंग एक्सपीरियंस में नहीं जोड़ सकते, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुभव वही गिना जाता है तो वास्तविक में हो

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा भेजी गयी सिफारिश में अधिवक्ता कोटे से गणेश मीणा, एस पी शर्मा, राजीव सुराणा, सुधेश बंसल, अनुप धण्ड, समीर जैन, मनोज भण्डारी, विनीत जैन, रेखा बोराणा, मनीष शर्मा, सुनील जोशी, राजेश पंवार और कुलदीप माथुर के नाम शामिल थे. वही डीजे कोटे से नृसिंगदास व्यास, उमाशंकर व्यास, संगीता शर्मा, शुभा मेहता, विनोद भारवानी, मदनगोपाल व्यास, देवेन्द्र प्रकाश शर्मा और निर्मलसिंह मेड़तवाल के नाम शामिल थे.

एडवोकेट कोटे से 12 में से 5 जज बने-

राजस्थान हाईकोर्ट के मई 2020 की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium ने 1 सितंबर 2021 को पहली बैठक कर एडवोकेट सुधेश बंसल, एडवोकेट अनुप धण्ड और एडवोकेट गणेश मीणा के नाम की सिफारिश केन्द्र को भेज दी. केन्द्र सरकार ने अक्टूबर 2021 को इस सिफारिश में से एडवोकेट सुधेश बंसल और अनुप धण्ड के नाम को मंजूरी दे दी, लेकिन एडवोकेट गणेश मीणा का नाम पेडिंग रखा गया, जो अब तक लंबित हैं.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium ने 6 अक्टूबर 2021 को दूसरी बैठक में एडवोकेट कुलदीप माथुर, मनीष शर्मा, रेखा बोराणा और समीर जैन के नाम की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेज दी. केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति ने 28 अक्टूबर 2021 को एडवोकेट रेखा बोराणा और समीर जैन को जज नियुक्त कर दिया. लेकिन मनीष शर्मा और कुलदीप माथुर के नाम को लंबित रखा. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा भेजी गयी सिफारिश के करीब 8 माह बाद अब कुलदीप माथुर के नाम को भी मंजूरी दे दी गयी है. लेकिन अभी भी मनीष शर्मा का नाम पेडिंग है.

डीजे कोटे से हुई अब चौथी नियुक्ति-

1 सितंबर 2021 को ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium ने राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा भेजे गये जिला एवं सत्र न्यायाधिशों के 8 नाम में से डीजे उमाशंकर व्यास, डीजे विनोद भारवानी और डीजे मदनगोपाल व्यास के नाम की सिफारिश केन्द्र को भेज दी. केन्द्र सरकार ने डीजे कोर्ट के इन 3 नाम में से डीजे विनोद भारवानी और मदनगोपाल व्यास के नाम को मंजूरी दी, लेकिन डीजे उमाशंकर व्यास के नाम को पेडिंग रखा. बाद में केन्द्र सरकार ने डीजे उमाशंकर व्यास के नाम को भी मंजूरी देते हुए हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने डीजे व्यास को 25 अक्टूबर 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया.

ALSO READ -  NDPS Case में वाणिज्यिक मात्रा तय करने के लिए नशीले ड्रग के पूरे वजन की गणना होनी चाहिए - हाईकोर्ट

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium ने राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा भेजे डिस्ट्रीक्ट जजों के नाम पर एक बार फिर से 8 अक्टूबर 2021 को बैठक की. जिसके बाद कॉलेजियम Collegium ने केवल डीजे शुभा मेहता के नाम की सिफारिश करते हुए केन्द्र सरकार को भेज दिया. डीजे शुभा मेहता की नियुक्ति के साथ ही हाईकोर्ट द्वारा मई 2020 में भेजे गये 8 में से 4 डीजे हाईकोर्ट में जज नियुक्त हो चुके है. वही पेडिंग 4 नाम में से डीजे नृसिंगदास व्यास और डीजे निर्मलसिंह मेड़तवाल डीजे पद से सेवानिवृत हो चुके है. डीजे मेड़तवाल राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पद से हाल ही में 31 मई को ही सेवानिवृत हुए है. वही डीजे संगीता शर्मा और डीजे देवेन्द्र शर्मा क्रमश: मेड़ता और भरतपुर में जिला न्यायाधीश के पद पर सेवारत हैं.

अब भी है नियुक्ति का इंतजार-

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा मई 2020 में भेजे गये 20 नाम में से अब तक कुल 9 जज बनाए जा चुके है. वहीं 11 नाम में से 50 प्रतिशत अभी भी सुप्रीम कोर्ट से लेकर केन्द्र सरकार के पास पेडिंग है. एडवोकेट कोटे से भेजे गये गणेश मीणा, मनीष शर्मा के नाम केन्द्र सरकार के पास पेडिंग है. गणेश मीणा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता हैं तो वही मनीष शर्मा राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में प्रेक्टिसरत एडवोकेट हैं.

16 नए नाम पर जुलाई में कॉलेजियम का इंतजार-

राजस्थान हाईकोर्ट Rajusthan High Court में जजों के रिक्त पदों को भरने के हाईकोर्ट कॉलेजियम की 10—11 फरवरी 2022 को बैठक हुई. तत्कालिन चीफ जस्टिस अकील कुरैशी की अध्यक्षता में हाईकोर्ट कॉलेजियम High Court Collegium ने 16 नए नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium को भेज दी. भेजी गयी सिफारिश में एडवोकेट कोटे से अनिल उपमन, राजेश महर्षि, सुनिल समदड़िया, अंगद मिर्धा, नुपूर भाटी, संदीप शाह, संजय नाहर और दिपक मेनारिया का नाम शामिल हैं.

ALSO READ -  लोकसभा: एनडीपीएस कानून में गलतियां सुधारने के लिए केंद्र ने पेश किया विधेयक, विपक्ष ने किया विरोध

डीजे कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट ने 8 नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजी हैं. जिसमें डीजे राजेन्द्र सोनी, डीजे अशोक जैन, डीजे एस पी काकड़ा, डीजे योगेन्द्र पुरोहित, डीजे भुवन गोयल, डीजे प्रवीर भटनागर, डीजे मदनलाल भाटी और आशुतोष मिश्रा के नाम शामिल हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा भेजे गये इन सभी 16 नाम पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium द्वारा जुलाई माह में बैठक किये जाने की संभावना है.

You May Also Like