Sci

राष्ट्रपति ने कर्नाटक उच्च न्यायलय में 10 एडिशनल जजों को स्थायी जज किया नियुक्त, उच्च न्यायलय में भी होगी 8 न्यायाधिशों की नियुक्ति-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने कर्नाटक हाईकोर्ट के 10 एडिशनल जजों को स्थायी जज नियुक्त किया है । कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है । जिन 10 जजों को कर्नाटक हाईकोर्ट के स्थायी जजों को रूप में नियुक्त किया गया है, इन जजों के नाम हैं-

1- एम इंद्रकुमार अरुण 
2- ई सीतारमैया इंद्रेश 
3- रवि वेंकप्पा होस्मानी 
4- एस विश्वजीत शेट्टी 
5- शिवाशंकर अमरन्नावर 
6- एम गणेशैया उमा 
7- वी श्रीशनंदा 
8- एच संजीवकुमार 
9- पदमराज नीमचंद्र देसाई 
10- पी कृष्ण भट 

वहीं, एक अन्य अधिसूचना में केरल हाई कोर्ट में अतिरिक्त जजों एम रमन अनिता और के नायर हरिपाल को स्थायी जज नियुक्त किया है।  
प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार के पास इन दस नामों की अनुशंसा भेजी थी।  

इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वीकृत 160 जजों के मुकाबले अभी केवल 93 जजों से काम चल रहा है। देशभर के हाईकोर्ट में जजों के रिक्त पद भरने के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को इलाहाबाद के 16 सहित 12 हाईकोर्ट के लिए 68 जजों को नियुक्त करने के लिए नाम भेजे थे।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने इन 10 नामों के लिए केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजी थी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 6 वकीलों, दो न्यायिक अधिकारियों को पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश भी की है ।

Translate »
Scroll to Top