यह भारत की पहली सिंगल-शॉट फिल्म है। इसमें शाहीनबाग Shaheenbag से शुरू हुए CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन और दिल्ली में भड़के दंगों को दिखाया जाएगा।
साल 2020 में जिन दंगों से देश की राजधानी दिल्ली दहल उठी थी, उस पर एक फिल्म रिलीज को तैयार है। दिल्ली चुनाव में मतदान से 3 दिन पहले ‘2020 दिल्ली’ 2 फरवरी को रिलीज होगी। इससे पहले अब मूवी की रिलीज पर स्थगित करने की मांग उठी है और मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गयाय़
दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर ‘2020 दिल्ली’ की रिलीज को स्थगित करने की मांग की। फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने की बात कही गई है। हाई कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार (31 जनवरी) को सुनवाई करेगा।
आरोपी शरजील इमाम ने की ये मांग
फिल्म की रिलीज पोस्टपोन करने की मांग करते हुए दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने कहा है कि इसमें तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। फिल्म के ट्रेलर से जिस तरह का पक्षपाती नेरेटिव नजर आ रहा है। उसके मद्देनजर फिल्म रिलीज होने पर उनके खिलाफ चल रहे ट्रायल और जमानत अर्जी पर गलत असर पड़ सकता है। उसने मांग की है कि जब तक दिल्ली दंगों से जुड़े UAPA केस में ट्रायल पूरा नहीं हो जाता, तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगे।
कल होगी दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
शरजील इमाम के वकील ने आज कोर्ट से फिल्म का ट्रेलर देखने की भी मांग की। हालांकि कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा कि हम कल सुनवाई करेंगे। वहीं फिल्म के निर्माता की ओर से पेश वकील ने कहा कि हमें सोशल मीडिया के जरिए इसके बारे में जानकारी मिली है। अभी हमें याचिका की कॉपी नहीं मिली है।
ज्ञात हो कि दिल्ली दंगों पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर 24 जनवरी को रिलीज किया गया है। मूवी 2 फरवरी को रिलीज होगी। यह भारत की पहली सिंगल-शॉट फिल्म है। इसमें शाहीनबाग से शुरू हुए CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन और दिल्ली में भड़के दंगों को दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी 24 फरवरी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जिसमें एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में थे तो दूसरी तरफ राजधानी दंगों की आग में जल रही थी।
Leave a Reply