सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के 7 न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की

Estimated read time 1 min read

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम Supreme Court Collegium ने गुरुवार को हाईकोर्ट के निम्नलिखित न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की।

  • जस्टिस वीएम वेलुमणि (मद्रास हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट )
  • जस्टिस बट्टू देवानंद (आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट)
  • जस्टिस डी रमेश (आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट)
  • जस्टिस ललिता कन्नेगंती (तेलंगाना हाईकोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट)
  • जस्टिस डी नागार्जुन (तेलंगाना हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट)
    जस्टिस टी. राजा (मद्रास हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट)
  • जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी (तेलंगाना हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट)

गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल एस. कारियल का नाम इस सूची में शामिल नहीं है, जिनके प्रस्तावित तबादले पर गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (जीएचसीएए) ने आपत्ति जताई थी ।

हालांकि, इस लिस्ट में जस्टिस ए. अभिषेक रेड्डी का नाम जरूर है, जिनका तबादला पटना हाईकोर्ट में किया गया है।

गौरतलब है कि तेलंगाना हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनके तबादले के प्रस्ताव का विरोध करता रहा है।

सूची में जस्टिस टी. राजा का नाम भी शामिल है जिन्हें मद्रास हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। मद्रास हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने हाल ही में उनके तबादले के प्रस्ताव का विरोध किया था।

विस्तृत जानकारी के लिए https://main.sci.gov.in/collegium-resolutions पर जाये ।

ALSO READ -  न्यायमूर्ति जी.आर. स्वामीनाथन ने न्यायमूर्ति अब्दुल नज़ीर के "आपत्ति योर ऑनर" के बयान के जवाब में कहा, "आपत्ति खारिज कर दी गई योर ऑनर"

You May Also Like