ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती- नेहा गोयल

Estimated read time 0 min read

बेंगलुरू : ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा कि वह इसके लिये हरसंभव प्रयास करेगी ।

ओलंपिक इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले हैं ।

गोयल ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अंतिम टीम में जगह बनाने के लिये कोर समूह में काफी प्रतिस्पर्धा है । ओलंपिक खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है । रियो ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों से मैने कई कहानियां सुनी है । ओलंपिक खेलने की प्रेरणा हर अभ्यास सत्र में सौ फीसदी देने के लिये प्रेरित करती है।’’

भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा ,‘‘मैं अंतिम टीम में जगह बनाकर ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी ।’’

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद 2016 में रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था । अब फोकस 23 जुलाई से आठ अगस्त तक तोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर है ।

नेहा गोयल ने कहा ,‘‘ हमारा फोकस मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने पर है ।हमें अपनी रफ्तार बढानी है और चोटों से दूर रहना है ।’’

ALSO READ -  Tokyo Olympic: भारत के लिए अच्छी खबर, ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका-प्रवीण की जोड़ी

You May Also Like