लखनऊ: भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष गोलीकांड का मामला एक ही दिन में आज कई मोड़ ले रहा है जहाँ एक तरफ आयुष ने वीडियो जारी कर अपनी पत्नी अंकिता पर आरोप लगाएं हैं वहीँ दुसरी तरफ थोड़ी ही देर पहले बहु अंकिता भी अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मड़ियांव लखनऊ थाने पहुँच गई है। थाने से निकलते ही अंकिता अपने वकील से मुलाकात करने पहुंची।
इसके पहले मीडिया को बयान देते हुए उसने कहा कि आयुष जेल जाने से डर रहा है इसलिए मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। बता दें कि आयुष ने एक वीडियो बयान जारी कर पत्नी पर उसे जाल में फंसाकर शादी करने और फिर दबाव डालकर माता-पिता से पैसे मांगने का आरोप लगाया है।
जैसा की सभी जानतें है कि आयुष किशोर के खुद पर गोली चलवाने का मामला सामने आया था। इसमें आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। कभी आयुष की पत्नी अपने ससुर सांसद कौशल किशोर पर आरोप लगा रही है तो कभी सांसद अपनी बहू पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं लेकिन मंगलवार को आयुष ने खुद अपना वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और साले और सभी ससुराल वालों पर आरोप लगाएं हैं।