राहुल के बयान पर स्मृति का पलटवार कहा – एहसान फरामोश! थोथा चना बाजे घना।”
आपको बतादें की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया जिसपर राजनीति गरमा गई है। बीते दिन राहुल के दक्षिण भारत और उत्तर भारत की तुलना करने वाला बयान दिया था। अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए एहसान फरामोश कह दिया हैं।
पिछले दिनों राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में एक कार्यक्रम में कहा था कि “मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले है।
अब राहुल के इस बयान पर स्मृति ईरानी ने उन्हें सीधे पलटवार वार दिया है और ट्वीट पर लिखा, ”एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना।”