लखनऊ : हाल ही में यूपी के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष के गोलीकांड मामलें में चौकानें वाला मोड़ आया है आज सुबह एक ड्रामा अंदाज़ में फरार बताए जा रहे आयुष ने एक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किया है। जिसमें वो अपने पिता से मांफी मांग रहा है। और पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाते नज़र आ रहा है। इसके जवाब में उसकी पत्नी अंकिता ने भी जवाब में आयुष पर उसे फंसाने और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है। इतना ही नहीं बल्कि पत्नी अंकिता और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का जब एक टीवी बहस में आमना-सामना हुआ तो दोनों एक दूसरे पर जमकर टूट पड़े। और वाद विवाद हुआ।
अंकिता ने बीजेपी सांसद से सवाल किया कि आखिर वह अब अपने बेटे आयुष को क्यों बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष ने अगर गलती नहीं की है, तो फिर वह हाजिर क्यों नहीं हो रहे। वह भाग क्यों रहे हैं। बीजेपी सांसद ने इस पर अंकिता को जवाब देते हुए कहा, ‘आयुष को अगर बचाना होता तो फिर वह तुमसे शादी नहीं करता। मैंने उसे समझाया था कि तुमसे शादी न करे, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी। आपने उसे फंसाया और उसका परिवार छुड़ाया है।’ दोनों की बीच बहस इतनी बढ़ी कि अंकिता ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली। आयुष ने जो वीडियो जारी किया है उसमें कहा है कि “हनीट्रैप के जरिए मुझे फसाया गया,मैंने खुद पर नहीं चलवाई गोली।
गोली चलाने का रिस्क नहीं ले सकता था क्योंकि अगर थोड़ा सा भी गोली इधर-उधर होती ल,तो जा सकती थी मेरी जान। 2 मार्च की रात,मेरी हत्या की की गई कोशिश। मैं लखनऊ आकर कर रहा हूं सरेंडर। 7 माह पूर्व मेरी हुई थी अंकिता से मुलाकात,फिर दूसरे ही अंकिता मुझसे फिजिकल हुईं और बनाने लगी शादी का दबाव। मैं उसके प्यार में था इसलिए घर वालों के खिलाफ जाकर मैंने शादी करली।अपने पिता को दी मैंने खुद आत्महत्या करने की धमकी।
रेलवे के पटरी पर बैठकर अंकिता ने मुझसे वीडियो कॉल करवाया और कहा कि बोलो मैं कर रहा हूं सुसाइड,जिसके चलते मेरे पिता आ गए सदमे में। उनकी कोई गलती नहीं पूरे देश में अंकिता जैसे लड़कियां और लड़के बड़े परिवार के लड़के को करती हैं फंसाने का काम। हनीट्रैप के जरिए फसाया जाता है.” अंकिता प्रदीप कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से कर चुकी है शादी,अभी तक नहीं हुआ है तलाक।