नई दिल्ली :दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार द्वारा सागर मर्डर केस में आरोपी पहलवान सुशील की पुलिस रिमांड 4 दिन आगे बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अभी तक सुशील को कुल 6 दिन की पुलिस कस्टडी में रकः जाना तय था लेकिन सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सुशील जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में उनका रिमांड बढ़ाना जरूरी है। वहीं, सुशील के वकील प्रदीप राणा ने इसका विरोध किया है और दिल्ली पुलिस पर आरोप भी मड़े है। हालाँकि पुलिस द्वारा 7 दिनों की रिमांड मांगी गई थी, कोर्ट ने केवल 4 दिन की कस्टडी पुलिस को सौपी है।इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को यह भी निर्देश दिया है कि हर 24 घंटे में सुशील पहलवान का मेडिकल कराया जाएगा। इसके साथ ही सुशील के वकील को कस्टडी के दौरान मिलने की भी इजाजत भी दी गई है।
सुशील कुमार के वकील ने कहा है कि पिछले 6 दिन में पुलिस द्वारा क्या किया गया है इसका ब्योरा वो कोर्ट को पेश करें। और मीडिया को घटना का वीडियो पुलिस को नहीं देना चाहिए था। इस बात का भी विरोध किया है। इस पर दिल्ली पुलिस पक्ष के वकील ने कहा है कि आरोपी पक्ष का वकील ये बता तय नहीं करेगा की जांच किस तरह होनी चाहिए।