दिल्ली-NCR, पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में में भूकंप के तेज झटके-

दिल्ली-NCR, पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में में भूकंप के तेज झटके-

दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात 10:31 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

करीब 3 मिनट बाद ही कई राज्यों में दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए। 10:34 बजे दूसरी बार धरती हिली तो इसका केंद्र पंजाब के अमृतसर में था, जिसकी तीव्रता 6.1 बताई जा रही है। पहले भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में बताया गया है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 थी। 

भूकंप के झटके उस समय महसूस किए गए जब लोग सोने की तैयारी में थे। झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे घर से बाहर भागे। दिल्ली-एनसीआर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग तो बेहद खौफजदा थे, क्योंकि ऊंची इमारतों में कंपन अधिक महसूस होती है।

लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। लोग एक दूसरे को फोन करके खैरियत पूछ रहे हैं।

ALSO READ -  ग्लेशियर टूटने पर उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के निकट क्षेत्रों पर सतर्कता-
Translate »
Scroll to Top