सन्नी देओल ने दिया दीप सिद्धू को धोखा, वीडियो जारी करके दीप ने जताया दुःख 

Estimated read time 1 min read

नयी दिल्ली : जैसा की हम सभी जानतें है कि हाल ही में बीते 26 जनवरी को लाल किले पर धार्मिक झंडा निशान साहिब लगाये जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद पंजाबी फिल्म अभिनेता सह सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप लगा दिए थे। इन आरोपों के बाद दीप भूमिगत हैं.लेकिन उन्होंने एक वीडियो जारी करके बीजेपी सांसद सनी देओल पर गहन आरोप लागएं हैं जिसमें कहा है कि ”मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं. जिनके लिए उन्होंने 2019 के आम चुनावों में प्रचार किया, उन्होंने भी खुद को अलग कर लिया है.’दीप सिद्धू ने नये वीडियो में भावुक होते हुए कहा है कि किसान नेताओं और पंजाब के अन्य लोगों के द्वारा देशद्रोही का प्रमाणपत्र दिये जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है.

अज्ञात स्थान से फेसबुक पर साझा किये गये ताजा वीडियो में अपनी भावना व्यक्त करते हुए आंखों में आंसू आ जाते हैं. उन्होंने कहा है कि ”किसानों की 26 जनवरी को आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले के खाली पोल पर ‘निशान साहिब’ फहराने के बाद देशद्रोही करार दिये जाने से बहुत निराशा हुई है.”और मुझे सन्नी देओल से मिले इस व्यवहार पर काफी निराशा है। 

ALSO READ -  ट्विटर को नए आईटी नियमों के अनुपालन के लिए आखिरी मौका - सरकार

You May Also Like