अगर बंगाल में सरहद सुरक्षित नहीं है तो देश सुरक्षित नहीं रह सकेगा- गृहमंत्री अमितशाह

Estimated read time 0 min read

पश्चिम बंगाल के कामारहटी से गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम बंगाल की जनता के सामने परिवर्तन का संदेश लेकर आए हैं। हम एक मुख्यमंत्री बदलकर दूसरे को बैठाने नहीं आए हैं। एक पार्टी की सरकार बदलकर दूसरे पार्टी की सरकार लाना हमारा मकसद नहीं है। हमारा मकसद बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करना है।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के वक्त देश की जीडीपी में बंगाल का 30% योगदान था जो आज घटकर 3% पर आ गया है।
1977 से कम्युनिस्टों और फिर 10 साल तक ममता दीदी ने बंगाल की आत्मा का सत्व निचोड़कर रख दिया।

अगर बंगाल में सरहद सुरक्षित नहीं है तो देश सुरक्षित नहीं है।

ALSO READ -  विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने विश्व को दिया M-Yoga एप, योग से जुडी मिलेंगी ढेरो जानकारिया

You May Also Like