आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से

Estimated read time 0 min read

चेन्नई : आईपीएल के तीसरे मुकाबले में आज चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद होगी. दोनों ही टीम पूर्व में विजेता भी रही है. केकेआर की अगुआई इस बार सीमित ओवरों के सबसे सफल कप्तानों में से एक इयोन मोर्गन कर रहे हैं. उन्हें दिनेश कार्तिक के बदले टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी शानदार बल्लेबाज डेविड वार्नर संभालेंगे.


केकेआर के पास शुभमन गिल के रूप में शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाज है, जो कि तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और अनुभवी कार्तिक के रूप में उसके पास अच्छे बल्लेबाज हैं. वहीँ , हैदराबाद की टीम में तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी से उसका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है. वहीं टीम में पहले से ही राशिद खान, जेसन होल्डर और टी. नटराजन जैसे गेंदबाज शामिल हैं.आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों का 19 बार आमना सामना हो चुका है , जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12 मुकाबले जीते हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 7 मैचों में ही जीत हासिल हुई है.

ALSO READ -  प्लेइंग XI में बदलाव से टीम में आई ताजगी : विराट कोहली 

You May Also Like