आज आईपीएल में होगी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर

Estimated read time 0 min read

चेन्नई : कल पंजाब और हैदराबाद के बीच हुए रोमांचक मैच के बाद आज चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का पांचवा मैच खेला जाएगा. अगर पुराने आंकड़ों की बात की जाए तो पलड़ा मुंबई इंडियंस का भारी दिखाई पड़ता है. आईपीएल के इतिहास मे मुंबई और कोलकाता की 27 बार भिड़ंत हुई है ,जिसमे मुंबई ने 21 बार कोलकाता को शिकस्त दी है और कोलकाता सिर्फ 6 मैच ही जीत पायी है.

लेकिन इस बार कोलकाता की टीम अपने पुराने हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी ऐसा कहना है कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ईऑन मॉर्गन का,जिन्हे अपनी टीम के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है. वहीँ मुंबई इंडियंस भी अपनी पुरानी परफॉरमेंस जारी रखना चाहेगी. क्योंकि अपने पहले मैच में मुंबई को बैंगलोर के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा था. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज़ गेंदबाजों का सामना केकेआर के बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी बन सकता है.

ALSO READ -  कुछ ही देर में पेश होगा पंजाब का बजट: वित्तमंत्री मनप्रीत बादल 11 बजे पेश करेंगे बजट- आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद 

You May Also Like