‘नीट पीजी 21’ परीक्षा फिर से स्थगित , स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी है की अभी फिलहाल ‘नीट पीजी 21’ परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र लिया गया है, पहले यह परीक्षा जनवरी में आयोजित होनी थी , लेकिन कोरोना के कारण यह परीक्षा टल गयी थी और फिर इसे 18 अप्रैल को निर्णय लिया गया था. मगर इस समय कोरोना की बढ़ती रफ़्तार और छात्रों की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है.

बता दें कि नीट पीजी की यह परीक्षा एम एस और एमडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कराई जाती है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि हमें छात्रों के भविष्य के साथ साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी चिंता है , इसलिए तैयारी करने वाले छात्रों को घबराने की ज़रूरत नहीं है , वह अपनी तैयारी करते रहें और सरकार संकट के टलते ही नई परीक्षा तिथियों की जानकारी छात्रों को समय से दे देगी.

ALSO READ -  26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह होंगें पूरे, राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात 

You May Also Like