पीएम की बैठक में केजरीवाल के सुझाव, विमान से मंगवाएं ऑक्सीजन

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बढ़ने की वजह से पूरे देश में इस समय हाहाकार मचा हुआ है। आपको बतादें कि दिल्ली समेत कई राज्यों के अस्पताल इन दिनों ऑक्सीजन भारी किल्लत से जूझ रहे हैं।  इन्हीं हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की है। 
आज चल रही बैठक में दिल्ली सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए हैं, अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा है पीएम राज्यों को कहें कि ऑक्सीजन के ट्रकों को न रोकें। केजरीवाल ने कहा कि सर अगर आप कहेंगे तो वह लोग ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं रोकेंगे। 480 टन में से 380 टन ऑक्सीजन ही अब तक दिल्ली आई है। अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के हालात बेहद खराब हैं। ऑक्सीजन से भरे ट्रकों को दिल्ली आने में रोक लगाई जा रही है। मेरी आपसे गुजारिश है कि जो ऑक्सीजन की ट्रकें निकलती हैं उन्हें सेना की निगरानी में निकाला जाए और प्लांटों में भी सेना तैनात की जाए।

केजरीवाल ने बैठक में ये भी कहा है कि क्या दिल्ली में ऑक्सीजन की पूर्ती नहीं की जाएगी ? उन्होंने कहा कि  अस्पतालों में जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत है। बंगाल और ओडिशा से आने वाले ऑक्सीजन को एयरलिफ्ट करवा दीजिए ताकि हमें बड़ी मात्रा में स्टॉक जल्द से जल्द मिल सके। जब तक ऐसा नहीं होगा हमारी लड़ाई अधूरी रहेगी, और हमें इसे ठीक ढंग से सही करना होगा। 

ALSO READ -  Bihar Election 2020 Updates: अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, 78 सीटों पर 1204 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

You May Also Like