बंगाल में सुबह 11.30 बजे तक 37.72 प्रतिशत हुआ मतदान, कुछ जिलों से विवाद की खबर 

Estimated read time 0 min read

कोलकाता: कोरोना काल के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का आज सातवा चरण है।  जिसमें सभी मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल कर भारी संख्या में मतदान करने पहुँच रहे हैं। आज के सातवें चरण में 34 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसके अलावा 86 लाख से अधिक मतदाता 284 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध दिखाई दे रहे है। आज सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से वोट डालने और कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने की अपील की है। अपने मतदान का इस्तेमाल करने वोटिंग बूथ पर अभिषेक बनर्जी और नुसरत जहां भी पहुंचें और वोट डाला।  

 मुस्लिम तुष्टिकरण की वजह से कुछ वर्ग नाराज़ भी नज़र आ रहे है। ऐसी मान्यता हो गई है कि कहीं हिंदू और मुस्लिम के बीच विवाद हो तो सत्तासीन दल की शह पर प्रशासन मुस्लिमों का पक्ष लेगा। चल रही वोटिंग में सुबह 11.30 बजे तक 37.72 फीसदी वोटिंग हुई है।

मतदान के चलते विवादों की खबरे भी मिल रही हैं जिसके चलते बंगाल के मालदा जिले के रतुआ इलाके के बखरा गांव में भाजपा के पोलिंग एजेंट शंकर साकर ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ 91 पर उन्हें धक्का दिया और वहां से निकल जानें के लिए दबाव बनाया है।

ALSO READ -  सीएम योगी की कैबिनेट बैठक हुई शुरू , बैठक में सभी मंत्रीगण मौजूद 

You May Also Like