वायरल हुए अपने ऑडियो टेप पर भड़कीं ममता, बोली मेरा फोन टैप किया जा रहा है

Estimated read time 0 min read

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान हुआ है। मतदान के दौरान काफी लापरवाही देखने को मिली है जिसके चलते ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटर्स कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते मिले। वहीं चौथे चरण के चुनाव के बाद आयोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। लेकिन इसके बाद भी टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच वादविवाद भी हुए है।

मिनाखान में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि यहां बम से हमला किया गया है,जिसमें टीएमसी के एक कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है। पश्चिम बंगाल में शाम सवा चार बजे तक 69.40 फीसदी मतदान होने की कहबर है।  बंगाल की सीएम ममता का जारी ऑडियो टेप पर ममता ने कहा है की  उनका फोन टैप किया जा रहा है और वह इस मामले की आपराधिक अन्वेषण विभाग से जांच कराए जाने की मांग कर रहीं हैं।

ALSO READ -  ममता के मंत्री फिरहाद हक़ीम की बढ़ीं मुश्किलें,नारदा मामले में चलेगा केस

You May Also Like