शोपिया जम्मू : रातभर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

Estimated read time 1 min read

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कल रात भर मुठभेड़ हुई।  जिसके बाद एक आतंकवादी के मस्जिद में छिपने की आशंका है जबकि पुलवामा जिले के त्राल में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। पुलिस की मानें तो शोपियां में यह मुठभेड़ बृहस्पतिवार शाम को शुरू हुई थी और अब यह गतिरोध में बदल गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सुरक्षा बल के चार कर्मी घायल हो गए हैं।

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “छिपे हुए आतंकवादी के भाई और स्थानीय इमामसाहब को आतंकवादी को बाहर लाने और आत्मसमर्पण करने के लिए मस्जिद के भीतर भेजा गया है। मस्जिद को सुरक्षित करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।  ” इससे पहले के ट्वीट में पुलिस ने कहा था कि आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख को भी घेर लिया गया है।

ALSO READ -  हमेशा अपनी माता, मातृभाषा, मातृभूमि तथा अपने पैतृक स्थान को याद रखें- उपराष्ट्रपति

You May Also Like