सूरत सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख, मृतकों के परिवारों को 2 लाख रूपए देने की घोषणा – घायलों को 50 हज़ार

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली । गुजरात के सूरत में कल सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. सोमवार सुबह ख़बर आई कि देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। गुजरात की किम रोड पर एक डंपर ने बच्चों समेत 22 लोगों को कुचल दिया। इसमें 15 लोगों की जान चली गई, वहीं 3 जख्मी हालत में भर्ती हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सांत्वना दी और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि सूरत ट्रक हादसे में लोगों की जान जाना दु:खद है।

जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। हादसे में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों, यही मेरे तहेदिल से प्रार्थना है।आपको बतादें की सोमवार रात अनियंत्रित ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया और उन्हें कुचल दिया जिसमें अभी तक 14 लोगों के मरने की खबर आई है, और बाकी के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधामंत्री राष्ट्रिय राहत कोष से मृतकों के परिवारीजनों को 2- 2  लाख रूपए की धनराशि देने की घोषणा की गई है। और घायल पीड़ितों को 50 हज़ार रूपए दिए जायेंगें। 

ALSO READ -  मुकेश अंबानी को खतरा, घर के बाहर संदिग्ध गाड़ी में जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं- मिला हाथ से लिखा पत्र 

You May Also Like