बंगाल सितलकुची में चुनाव आयोग के आदेश के बाद मतदान कराया गया बंद 

Estimated read time 1 min read

बंगाल में विधानसभा चुनावी मतदान के चलते बेहद हिंसा हो रही है।  जिसके चलते आज सितालकुची के बूथ नंबर 125 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही, आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने इसपर कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की आशंका सही थी।

बता दें कि कूचबिहार में हिंसक झड़प के दौरान 4 लोगों की मौत होने की खबर है। आरोप है कि सीआईएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी है जसिकी वजह से चार युवकों की मौत हो गई है। चौथे चरण में 44 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 33.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

जबकि इस विवाद पर खुद टीएमसी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर भाजपा के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं।

ALSO READ -  टीएमसी की वीरभूम इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा ' मोदी आडवाणी का नहीं अडानी का सम्मान करते है'

You May Also Like