कोरोना को लेकर बड़ी खबर,’सैनोटाइज’ ‘क्लीनिकल ट्रॉयल सफल

Estimated read time 1 min read

कोरोना महामारी से सारी दुनिया परेशान हैं। वहीँ कई राज्यों में इससे बचाव के कार्य किये जा रहे हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर मिली है, यह ब्रिटेन से मिली खबर है।  एक क्लीनिकल ट्रायल में ‘सैनोटाइज’ से कोरोना के बेहतर ढंग से इलाज में कामयाबी मिली है। इस ट्रायल में निकलकर आया है कि सैनोटाइज के इस्तेमाल से कोरोना रोगी में वायरस का असर 24 घंटे में 95 फीसदी और 72 घंटे में 99 फीसदी तक घट गया। 

क्या आप जानतें है कि क्लीनिकल ट्रायल बॉयोटेक कंपनी सैनोटाइज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन और ब्रिटेन के एशफोर्ड एंड पीटर्स हॉस्पिटल्स ने किया है। बीते शुक्रवार को इस ट्रायल पर सामने आये नतीजों का ऐलान हुआ है।इस ट्रायल में पता चला है कि अभी तक 79 मरीजों पर सैनोटाइज के असर किया गया है। नेजल स्प्रे के इस्तेमाल से इन मरीजों में सॉर्स-कोव-2 वायरस लॉग का लोड कम हुआ। परीक्षण में शामिल मरीजों में से अधिकांश कोरोना के यूके वेरिएंट से संक्रमित थे। यह कोरोना स्ट्रेन घातक माना जाता है।

ALSO READ -  पेट्रोलियम मंत्री ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबरने में स्थिरता लाने के लिए तेल उत्पादक देशों से उत्पादन में कटौती में ढील देने की अपील की-

You May Also Like