10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 आईसीयू बेड : अरविन्द केजरीवाल 

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद भयावह है। ऐसे में सभी राज्यों की सरकारें कोशिश में हैं की किसी तरह इसके प्रभाव से निपटने के पुख्ता इंतज़ाम किये जा सके।  पिछले कई दिनों में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। जबकि आज कोरोना के आंकड़ों में हलकी गिरावट है। बीते 24 घंटे में 3.23 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए। 

रेलवे ने अभी तक 450 टन की ऑक्सीजन सप्लाई की गई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बोला है कि सभी आईसीयू बेड व्यस्त हैं। रामलीला मैदान और जीटीबी अस्पताल के पास मैदान में तैयार किए जा रहे कोविड केयर सेंटर पर 500-500 बिस्तर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दस मई तक दिल्ली में 1,200 आईसीयू बिस्तर तैयार किए जाएंगे।

ALSO READ -  दिल्ली विधानसभा में यूपी के किसान नेताओं से मिले केजरीवाल, 28 फरवरी को मेरठ में किसान महापंचायत को करेंगे सम्बोधित

You May Also Like