Tata Steel में कोरोना से मरने वालों के परिजनों को रिटायरमेंट टाइम तक सैलेरी, रतन टाटा को लोग कर रहे धन्यवाद

Estimated read time 0 min read

देश के बहुचर्चित व्यवसायकर्मी रतन टाटा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि मानवता से बढ़कर कुछ नहीं होता। रतन टाटा की जानी मानी कंपनी टाटा स्टील में कोविड से मरने वाले कर्मचारियों के घरवालों को रिटायरमेंट टाइम तक सैलेरी दी जाएगी। रिटायरमेंट यानी 60 साल की उम्र तक उनके आश्रितों को पूरी सैलरी देती रहेगी। सैलरी का यह अमाउंट मृत कर्मचारी की आखिरी सैलरी के बराबर होगा। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि इन कर्मचारी के परिवारों को बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल और आवास सुविधाएं भी मुहैया कराई जायेंगीं।

इस घोषणा के बाद रतन टाटा और उनकी कंपनी की इस पॉलिसी की जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया एप ट्विट्टर पर लोग इसपर  सकारात्मक विचार भी साँझा करने लगें हैं। जिसमें एक युवक ने लिखा है कि ” कॉर्पोरेट जगत को फिरसे प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद”

ALSO READ -  POCSO ACT: रेप पीड़िता के मुकरने पर DNA टेस्ट कराकर जेल भिजवाया, कोर्ट ने कहा, कम सजा से समाज में गलत संदेश जाएगा-

You May Also Like