जम्‍मू के सांबा में दिखे तीन संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन, जवानों ने चलाई गोली तो भागे उल्‍टे पांव-

Estimated read time 1 min read

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर तीन अलग-अलग स्‍थानों पर संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन मंडराते दिखे। भारतीय बलों की ओर से गोलियां चलाए जाने के बाद ये भाग गए।

संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में बीते गुरुवार रात एक ही समय पर देखे गए। जिन इलाकों में संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन को मंडराते देखा गया, वे अत्यंत संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्‍ठानों वाले इलाके हैं।

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में गुरुवार रात करीब 8 बजे संद‍िग्‍ध ड्रोन देखे गए। पहले से ही चौकस सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने चिलाद्या में पाकिस्‍तान की तरफ लौट रहे संदिग्‍ध ड्रोन पर कुछ गोलियां चलाई। वहीं दो अन्‍य ड्रोन बारी ब्राह्मणा और गगवाल में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर मंडराने के बाद आसमान से गायब हो गए।

सुरक्षा बलों ने पहले भी मार गिराया था ड्रोन-

जम्‍मू के सांबा जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऐसे समय में एक बार फिर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं, जबकि अभी 23 जुलाई को ही पुलिस ने यहां पास के सीमावर्ती कनचक इलाके में पांच किलोग्राम IED सामग्री ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इससे जम्मू में भीड़-भाड़ वाली जगह पर विस्फोट करना चाहता था।

इससे पूर्व ड्रोन द्वारा भारतीय वायुसेना के जम्‍मू एयर बेस पर 27 जून को हमला किया गया था, जिसमें भी पाकिस्‍तान स्थित आतंकियों की भूमिका सामने आई थी।

ALSO READ -  शीर्ष अदालत ने कहा अगर अधिवक्ता केस हार जाये तो उस पर मुआवज़े के लिए उपभोक्ता फ़ोरम में मुक़दमा दायर नहीं चलाया जा सकता-

सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से हालांकि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। इसें जिस विस्‍फोटक सामग्री का इस्‍तेमाल हुआ था, उस पर हस्ताक्षर से इसे बनाने में पाकिस्तान के आयुध कारखाने की भूमिका साफ तौर पर सामने आई थी। मामले की जांच National Investigating Agency (NIA) कर रही है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

You May Also Like