लखनऊ : लखनऊ STF ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिहार व मध्य प्रदेश से अवैध असलहे लाकर लखनऊ व आसपास के जिलों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश एसटीएफ की टीम ने किया। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा। उनके पास से 19 पिस्तौल व 38 मैगजीन बरामद किया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक यह असलहे पंचायत चुनाव में दबंगई दिखाने के प्रयोग में लाए जाने वाले हैं।
ACP STF विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को पुलिस टीम ने विभूतिखंड इलाके में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये बदमाशों में अयोध्या गोसाईंगंज निवासी जनार्दन वर्मा उर्फ जेडी, गौरी शंकर पांडेय और अंबेडकरनगर निवासी प्रवीण कुमार शामिल हैं।
एएसपी विशाल विक्रम के मुताबिक मऊ के मधुबन थानाक्षेत्र में 30 जुलाई को एटीएफ ने मुठभेड़ के पास चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान एटीएफ पर फायरिंग करने वालों में जनार्दन वर्मा भी शामिल था। जो मौके से अपने साथी के साथ फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने जनार्दन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एएसपी के मुताबिक जब जनार्दन के बारे में पड़ताल शुरू की गई तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये। इसमें असलहा तस्करी गिरोह से जुड़े होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने अपनी पड़ताल इस दिशा में शुरू की। मंगलवार को इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ विभूतिखंड थानाक्षेत्र के पालीटेक्निक चौराहे के पास बासमंडी में आया था। इसी की जानकारी होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 19 अवैध पिस्टल, 38 मैगजीन, 1 बैरल, 2280रुपये नकदी, तीन अदद आधार कार्ड, एक अदद डीएल, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद किया।