कांग्रेस को झटका, भाजपा का परचम राजस्थान में भी : पंचायत चुनाव

Estimated read time 1 min read

जयपुर : राजस्थान में पंचायतराज और जिला परिषद के चुनावों के परिणाम उम्मीद से बिल्कुल परे रहे। जहां पहले दिनभर कांग्रेस बढ़त बनाती दिखी, वहीं वहीं शाम होते-होते चुनाव के परिणाम ने स्थिति साफ कर दी कि गांव की सरताज प्रदेश में भाजपा ही है। आपको बता दें कि 21 जिलों के देर रात तक 4051 पंचायत समिति सदस्यों के घोषित परिणाम में कांग्रेस ने 1718 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा ने 1836 सीटे जीत कर यह मिथक तोड़ दिया कि सत्तारूढ़ पार्टी को चुनाव में बड़ा फायदा होता है।

प्रदेश कांग्रेस पंचायत समिति और जिला परिषद दोनों की चुनावों में खास प्रदर्शन नहीं कर पायी। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गजों को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा। कांग्रेस की जीत की दावेदारी पेश करने वाले कई मंत्री भी पंचायत की परीक्षा में फेल हो गये। चार चरणों में हुए चुनाव के ऐसे परिणाम कांग्रेस के लिए बेहद चौंकाने वाले हैं, वहीं भाजपा का इस परिणाम ने मनोबल काफी बढ़ा दिया है।

ALSO READ -  केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफ़िले पर हुए हमले में 8 लोग गिरफ़्तार,3 पुलिस वाले भी निलंबित

You May Also Like