कोरोना काल के दौरान आज पूरे विधि विधान से खोले गए यमनोत्री धाम के कपाट

कोरोना काल के दौरान आज पूरे विधि विधान से खोले गए यमनोत्री धाम के कपाट

यमुनोत्री(उत्तराखंड) : कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकालीन अवकाश के बाद आज खोल दिए गए हैं। कपाट खोलने के समय मंदिर परिसर में सिर्फ तीर्थ पुरोहित और कुछ प्रशासनिक अधिकारी ही शामिल थे।कोरोना के कारण ऐसा दूसरी बार हुआ है कि मंदिर के कपाट खुलते समय कोई भी श्रद्धालु उपस्थित नहीं था।अक्षय तृतीया के अवसर पर शुभ अभिजीत मुहूर्त में 12:15 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों, बडकोट के उपजिलाधिकारी चतर सिंह सहित कुल 25 लोगों की उपस्थिति में यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए।

मंदिर समिति के एक अधिकारी ने बताया कि कपाट खुलने के बाद पहली पूजा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई , पीएम मोदी ने इसके लिए 1101 रूपए की धनराशि यमुनोत्री मंदिर समिति को दान के रूप में दी। यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा आरंभ हो गई है , कल प्रातः 07:30 पूरे विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट भी खोले जायेंगे।

ALSO READ -  ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा "झूठा" बंगाल में गुंडे बुलाने का लगाया आरोप 
Translate »
Scroll to Top