ND:जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना ने जहाँ एक तरफ दूसरे चरण में अपना खौफ फैलाना शुरू कर दिया है वहीँ दुसरी तरफ देश भर में इसके टीकाकरण पर भी अहम फैसला आया है। इसी क्रम में सोमवार को भारत सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब दूसरी खुराक 28 दिन में नहीं बल्कि आपको 56 दिन के बाद लगवानी होगी।
आपको बतादें की ये फैसला विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो केंद्र ने जानकारी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह और विशेषज्ञों की ताजा समीक्षा के बाद दी है। अब दोनों खुराक के बीच समय अंतराल 4-6 सप्ताह की जगह 4-8 सप्ताह तक हो गया है।कोविशील्ड टीका को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किया जा रहा है। फिलहाल भारत में अभी सबसे अधिक उपयोग इसी वैक्सीन का हो रहा है।