चीन- पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत की पूरी तैयारी, आज 2 राफेल और पहुँचेंगें भारत 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली: भारत सरकार चीन और पाकिस्तान से पूरी तरह निपटने की तैयारियां लगातार करतीं नज़र आ रही है। जिसके चलते आज तीन राफेल लड़ाकू विमानों की खेप फ्रांस से बिना थमे भारत के अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे। इसी के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की ताकत में और अधिक इजाफा होने वाला है।

आपको बतादें कि , तीन राफेल लड़ाकू विमान आज शाम अंबाला के एयरबेस पर लैंड करेंगे। ये तीनों विमान विमान फ्रांस से भारत की दूरी बिना रुके तय करेंगे। इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आसमान में ही तीनों विमानों में उड़ान के दौरान ही ईंधन भरा जाएगा। 

फ्रांसीसी और भारतीय राजनयिकों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की एक टीम तीन राफेल को अंबाला लाने के लिए पहले ही फ्रांस पहुंच गई थी। मीडिया द्वारा मिली जानकारियों की माने तो, तीन राफेल विमान बॉरडॉक्स में मेरिग्नाक एयरबेस से 31 मार्च की सुबह सात बजे उड़ान भरेंगे और बुधवार शाम सात बजे के करीब अंबाला में लैंड करेंगे।

ALSO READ -  IIT, NIT और प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीकी खंडों को अपनाएंगे

You May Also Like