नारदा मामलें में नज़रबंद मंत्री फिरहाद हक़ीम ने सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल की कैवियट

नारदा मामलें में नज़रबंद मंत्री फिरहाद हक़ीम ने सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल की कैवियट

कोलकाता : नारदा स्टिंग मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम और अन्य टीएमसी नेताओं को कोलकाता हाई कोर्ट ने कल शुक्रवार को ग्रहबंद करने का आदेश दिया था , जिसके बाद फिरहाद हक़ीम कड़ी सुरक्षा के बीच शाम को अपने चेतला स्थित आवास अपने आवास पर लौट आये।

हाइकोर्ट ने फिरहाद हकीम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी को यह आदेश दिया था , और अपने पहले के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि सभी नेताओं को घर में नज़रबंद रहना होगा ,पहले सीबीआई कोर्ट द्वारा चारों नेताओं को दी गयी जमानत पर रोक लगायी गयी थी। आदेश के बाद चारों नेताओं में से सिर्फ हक़ीम ही अपने घर पहुँच सके ,क्योकि बाकी तीन नेताओं सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी का ख़राब तबियत के कारण अस्पताल में इलाज़ चल रहा है ,लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी नेताओं को जो भी चिकित्सा चाहिए वो घर पर ही मुहैया कराई जाए। घर लौटने के बाद मंत्री फिरहाद हक़ीम की बेटी ने बताया कि हमारे वकील की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक कैवियट दाख़िल की गई है , जिसमे लिखा है कि हमारी जानकारी के बिना सीबीआई कोई याचिका दायर नहीं कर सके।

ALSO READ -  पूरे परिवार का थर्ड डिग्री टार्चर व आपराधिक केस में लिप्त FIR की निष्पक्ष विवेचना 30 दिनों में पूरी हो - उच्च न्यायालय
Translate »
Scroll to Top