राउत-मलिक में जवानी जंग तेज, राउत ने लगाए ये आरोप-

Estimated read time 0 min read

जहां एक तरफ संजय बाजे को लेकर शिवसेना एनसीपी को घेरने का प्रयास कर रही है और शिवसेना नेता संजय राऊत एनसीपी पर आरोप लगा रहे हैं वही एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एनसीपी के तरफ से मोर्चा संभाला है.

ज्ञात हो कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार पेट दर्द की शिकायत को लेकर अस्पताल में एडमिट है और बीते दिनों उनके द्वारा अमित शाह से मुलाकात भी की गई.

गौरतलब हो कि शिवसेना नेता संजय राउत जो अपने उटपटांग बयानों के लिए जाने जाते हैं ने एनसीपी पर एक बार यह कहकर आरोप लगाया कि संजय बाजे की बहाली के बारे में उनके द्वारा एनसीपी को बताया गया और यह पूरी तरह से एनसीपी के जानकारी में था.

वही एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा यह कहा गया संजय बाजे के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी और उनकी तैनाती बहाली पूर्व पुलिस कमिश्नर महाशय ने की थी.

इतना तो तय है, शिवसेना और एनसीपी संजय बाजे और देशमुख प्रकरण को लेकर आमने सामने हैं और अपनी जवानी जंग तेज किए हुए हैं कांग्रेश हमेशा की तरह खामोशी से पूरे घटनाक्रम को देख रहा है.

ALSO READ -  6 Nov 2020 को सूर्य बदलेगा अपनी चाल-

You May Also Like