संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, सीएम योगी ने किया शुभारम्भ 

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को चोलापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। मुखय्मंत्री योगी ने आरोग्य मेले का निरीक्षण कर पांच लोगों को गोल्डन कार्ड दिया गया। 

आपको बतादें कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दिमागी बुखार और संचारी रोग की रोकथाम की जाएगी। इसके अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पांच विभाग मिलकर काम करेंगे। 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में घर-घर जाकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। सीएम ने सभी को अभियान की सफलता के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी का आह्वान किया।

जिसके हमें अच्छे परिणाम मिले। इस विशेष अभियान से हमने इस बीमारी को नियंत्रण करने में कामयाबी हासिल की। जिससे राज्य में 75 फीसदी बीमारी को नियंत्रित किया और मौत के आंकड़े को भी 85 फीसदी तक कम किया। जिसकी सराहना यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ ने भी की है।

ALSO READ -  अगर बदल दिया है अपना मोबाइल नंबर तो आधार कार्ड में नया नम्बर अपडेट करने के लिए ये करें-

You May Also Like