अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा , कौन होगा महाराष्ट्र का अगला गृह मंत्री ?

Estimated read time 0 min read

मुंबई : विवादों में घिरे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा दे दिया है. अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये के उगाही का आरोप है. अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू हो गयी है. इस्तीफे के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्री के रूप में बने रहना उन्हें नैतिक रूप से सही नहीं लगा. इस्तीफा से पहले देशमुख ने शरद पवार से भी मुलाकात की.

राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि गूह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा देने से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात की और कहा कि हाई कोर्ट के जांच के आदेश के बाद उन्हें अपने पद पर नहीं बने रहना चाहिए. एनसीपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से देशमुख का इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया. नये गृह मंत्री के रूप में दिलीप पाटिल का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों की मानें तो दिलीप पाटिल का ठाकरे मंत्रीमंडल में गृह मंत्री का पद दिया जायेगा , बताया जा रहा है कि पाटिल शरद पवार के काफी करीबी माने जाते हैं.

ALSO READ -  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (सीरीज-XII)-1 मार्च से 5 मार्च 2021 के लिए खुला-

You May Also Like