लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में महक होटल में लगी भीषण आग 

लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में महक होटल में लगी भीषण आग 

लखनऊ: लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके से बड़ी आगजनी घटना सामने आई है। मौके पर फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां पहुँच गई हैं। और आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में स्थित महक गेस्ट हाउस में भीषण आग लग गई हैं। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर फायर ब्रिगेट की गाड़ियां पहुंची हैं और घटना को काबू में लेने की जद्दोजहत में जुटी हुईं हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस कर्मी भी आग पर काबू पाने की  हर भरसक प्रयास में जुटे हुए हैं। हालाँकि अच्छी बात ये है कि आएग लगने से किसी को भी किसी तरह का जान मान का खतरा नहीं हुआ है। आग किस कारण से लगी इस बात का भी पता अभी नहीं लग पाया है। 

ALSO READ -  डॉक्टर के फेफड़ा प्रत्यारोपण के लिए डेढ़ करोड़ देगी यूपी सरकार, कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए हुई थीं बीमार-
Translate »
Scroll to Top