घर पर ही रख सकते है अपने बालों का ख्याल , जानिए कैसे ?

Estimated read time 0 min read

बालों को कमजोर होने और झड़ने से बचाने के लिए आप अपनी पसंद के किसी भी हेयर ऑइल का उपयोग करती ही होंगी , लेकिन बालों को मोटा और घना बनाने के लिए आप सरसों तेल में मेहंदी पाउडर यानी हिना मिलाकर भी लगा सकती हैं. जी हां, आप सरसों तेल में थोड़ा सा हिना पाउडर मिलाकर बालों की मसाज करें. इससे आपके बालों को नैचरली कंडीशनिंग भी हो जाएगी और आपके बाल मोटे भी बनेंगे. यदि आप सोने से पहले रात को बालों में तेल मालिश कर रही हैं तो 2 चम्मच तेल में आधा चम्मच हिना मिलाकर बालों में मसाज करें.

सप्ताह में एक बार अपने बालों को सरसों तेल की मसाज जरूर दें. रातभर सरसों तेल और मेहंदी पाउडर के इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें और सुबह के समय नहाते समय शैंपू कर लें. इससे आपके बालों का रंग काफी शाइनी और बाल काफी बाउंसी दिख रहे हैं.सरसों तेल और हिना का यह मिश्रण आपके बालों को सफेद होने से भी रोकता है.

ALSO READ -  जितिन प्रसाद बनें भाजपाई, मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी-

You May Also Like