पटना :15 लोगों से भरी जीप गंगा में गिरी, निकाले गए 9 शव

Estimated read time 1 min read

पटना : बिहार से बेहद दुखद खबर आई है। जिसमें एक परिवार के 15 लोगों से भरी जीप बिहार में नदी में गिर गई और 9 शव बरामद किये गए हैं। पटना के दानापुर के पास शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पीपा पुल से गुजर रही सवारियों से भरी जीप गंगा नदी में गिर गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से अब तक नौ शव नदी से निकाले जा चुके हैं।  7-8 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के करीब दो से ढाई घंटे बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद गोताखोरों ने गाड़ी ढूंढी,  इस जीप को क्रेन की मदद से निकाला गया है। 

क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बच्चे और महिलाएं सहित काफी लोग सवार थे। दो लोग गाड़ी की छत पर भी बैठे थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचा ली।  हादसे में कहा जा रहा है कि पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई और तेज धार में बहकर एक साइड से दूसरी साइड चली गई। नदी में डूबी गाडी बताई जा रही है कि शादी से वापसी कर रही थी। 

ALSO READ -  रेप और अबॉर्शन के याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि यौन स्वायत्तता का उपयोग करने वाली महिला ने अपने प्रजनन अधिकारों के उल्लंघन के लिए भी सहमति दे दी है-

You May Also Like