वीके सिंह ने भाई के लिए लगाईं बेड की गुहार, बाद में बोले खून का रिश्ता नहीं -डिलीट किया Tweet 

Estimated read time 1 min read

ग़ाज़ियाबाद : कोरोना की इस दुसरी लहार में स्थिति इतनी ख़राब है कि आम आदमी तो आम आदमी बल्कि देश के बहुचर्चित लोग भी अब सरकार से मदद की गुहार लगाते नज़र आ रहे हैं। हालात दिन प्रति दिन गंभीर हो रहे हैं।  इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रविवार को अपनी ट्वीट पोस्ट के जरिए गाजियाबाद के DM से एक बेड मुहैया कराने की अपील की है। यह ट्वीट तुरंत सभी की नज़र में आ गया और हड़कंप मच गया है। जिसमें उन्होंने ग़ाज़ियाबाद में अपने भाई के लिए एक बेड मुहैया कराने को कहा है।  मंत्री की पोस्ट पर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

गाजियाबाद से ही सांसद वीके सिंह ने लिखा कि मैंने पोस्ट केवल इसलिए डाली थी, ताकि जिला प्रशासन पीड़ित तक पहुंचकर मदद कर सके। उन्होंने कहा, ‘जिसके लिए पोस्ट की थी, वो मेरे भाई नहीं हैं। हमारा खून का रिश्ता भी नहीं है, लेकिन इंसानियत का रिश्ता जरूर है। मुझे लगता है कि यह तरीका कुछ लोगों को रास नहीं आया।’ इसके बाद उन्होंने मूल पोस्ट ही डिलीट कर दी है।

ALSO READ -  प्रधानमंत्री असम में, रखेंगे दो अस्पतालों कि आधारशिला -

You May Also Like