जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से 20 मरीजों की मौत

Estimated read time 0 min read

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। अभी तक संक्रमण से हुई 25 मरीजों की मौत के बाद अब बुरी खबर है कि दिल्ली के ऑक्सीजन संकट के बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 20 दिल्ली के मरीजों की मौत हुई है।

अस्पताल की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो गयी थी जिसके बाद अस्पताल में ऑक्सीजन देर से पहुंची इस दौरान 20 मरीजों  ने दम तोड़  दिया। आपको बतादें कि दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा करीब आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है अस्पताल में 200 मरीज हैं जिनमें से 80 प्रतिशत ऑक्सीजन पर हैं तथा 35 अभी भी आईसीयू में हैं।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार से सवाल, कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए क्या हैं इंतज़ाम ? 

You May Also Like