मुंबई : मुम्बई पुलिस के पूर्व कमिश्नर ने पत्र लिखकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर एक महीने में एक पुलिस चीफ को 100 करोड़ रुपए देनी की बात कही जाती है तो जब से उनकी नियुक्ती हुई और अब तक वो कितना पैसा दे चुके होंगे इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे इसकी पूरी जाँच करानी चाहिए।
सोचिए अगर पूरे महाराष्ट्र के मुंबई से इस तरह का पैसा देने की बात और लेने की बात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कही है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि मुंबई के अलावा बाकी जिलों से कितना पैसा आता होगा। क्या महाराष्ट्र के सीएम इस पर प्रकाश डालेंगे और अपने पद से इस्तीफा देंगें ?