Rassia Hack

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने रूसी हैकिंग तरीकों का विस्तृत खुलासा किया-

वाशिंगटन : अमेरिकी और ब्रिटिश एजेंसियों ने रूस के उन “निष्ठुर तरीकों” का खुलासा किया जिनका इस्तेमाल कर रूसी खुफिया विभाग कथित तौर पर सैकड़ों सरकारी एजेंसियों, ऊर्जा कंपनियों तथा अन्य संगठनों की Cloud Services (क्लॉउड सेवाओं) में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है।

National Security Agency of America (NSA) की ओर से जारी एक परामर्श में रूसी सैन्य खुफिया एजेंसी ‘जीआरयू’ से जुड़े साइबर हमलावरों के हमलों का विवरण दिया गया है।

इससे पहले भी जीआरयू पर अन्य देशों में बड़े साइबर हमले और अमेरिका के 2016 और 2020 के चुनावों में गड़बड़ी पैदा करने के आरोप लगाते रहे हैं।

साइबर सुरक्षा निदेशक रॉब जॉयस ने एक बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि यह अभियान वैश्विक स्तर पर चल रहा है। साइबर सुरक्षा निदेशक रॉब जॉयस के द्वारा दिए गए सुझावों में कंपनियों को ‘मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ और मजबूत पासवर्ड रखने जैसे पारंपरिक उपाय सुझाये गए हैं।

सरकारी तथा प्रमुख संस्थानों पर Ransomware (रैनसमवेयर) हमलों के दौरान जारी किये गए परामर्श में घुसपैठ के अभियान के संभावित उद्देश्य और लक्ष्यों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है, मात्र इतना कहा गया है कि हैकरों ने दुनियाभर में सैकड़ों संस्थानों को अपना निशाना बनाया है।

साइबर सुरक्षा निदेशक रॉब जॉयस के द्वारा दिए गए सुझावों में कहा गया है कि जीआरयू से जुड़े हैकरों ने मूल रूप से गूगल द्वारा विकसित किये गए ‘कूबरनेट्ज’ नामक सॉफ्टवेयर की सहायता से घुसपैठ करने की कोशिश की है। अमेरिका कई बार रूस पर साइबर हमलों, दुष्प्रचार और जासूसी करने का आरोप लगा चुका है।

ALSO READ -  उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मन्डल कौन है और प्रदेश में कितने जिले है-, जाने विस्तार से-

वाशिंगटन में रूसी दूतावास ने बृहस्पतिवार को इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया और फेसबुक पर कहा, “हमें उम्मीद है कि अमेरिकी पक्ष आधारहीन आरोप लगाने से बाज आएगा और रूसी विशेषज्ञों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सूचना सुरक्षा पर काम करेगा

Translate »
Scroll to Top