गैंगस्टर विकास दुबे के सात अन्य गुर्गे और हुए गिरफ्तार, असलहे हुए कैश भी बरामद 

Estimated read time 1 min read

कानपुर : बेहद दहशतगर्द मामला कानपूर का बिकरू कांड अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर हैं। आज इस मामलें में बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बतादें कि एसटीएफ ने विकास दुबे को मौके से भगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसटीएफ ने आरोपियों के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल, 9 एमएम  कार्बाइन, एक रिवॉल्वर, 315 बोर के तमंचे, एके-47 के कारतूस, स्प्रिंग फील्ड राइफल समेत करीब 132 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने विकास दुबे का आईफोन, अमर और प्रभात के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्त में लिए गए आरोपियों के पास से दो लाख पांच हजार नगद मिले हैं। साथ ही एसटीएफ ने वह कार भी बरामद कर ली है जिससे विकास दुबे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुआ था। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार हुए आरोपियों में  विष्णु कश्यप ,अमन शुक्ला,रामजी उर्फ राधे,अभिनव तिवारी,मनीष यादव,संजय परिहार,और शुभम पाल है।

ALSO READ -  BAR COUNCIL OF INDIA ने 9168 वकीलों पर वकालत करने पर लगाई रोक, जाने विस्तार-

You May Also Like