Cmr Lt

चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से निर्माण कार्य का ठेका L & T को मिला-

ND : लार्सन एण्ड टुब्रो (L&T) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी द्वारा जारी नियामकीय सूचना में कहा गया है की ‘‘कंपनी को चेन्नई मेट्रोल रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (CMRL)” से करीब 12 किलोमीटर की दो टनल बनाने का ठेका मिला है। यह टनल आवागमन के दो मार्ग बनाने के लिये केल्लिस स्टेशन से लेकर तारामणी रोड़ जंक्शन तक बनाई जायेगी।’’

लार्सन एण्ड टुब्रो ने कहा कि उसे चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक और आर्डर आठ किलोमीटर की खंबों पर बनाई जाने वाली रेल लाइन के लिये ठेका मिला है। इस लाइन पर नौ मेट्रो स्टेशन भी बनाये जायेंगे। यह लाइन पावर हाउस से लेकर पोरुर जंक्शन तक बनेगी।

हलाकि लार्सन एण्ड टुब्रो ने इस ठेके की वास्तविक राशि तो नहीं बताई है लेकिन उसके परियोजनाओं के वर्गीकरण के मुताबिक ‘‘वृहद’’ परियोजना आर्डर उसको कहा जाता है जिसका मूल्य 2,500 करोड़ से लेकर 5,000 करोड़ रुपये के बीच होता है।

L&T ने कहा है कि यह चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के पहले पैकेज के तहत यह आर्डर मिला है।

ALSO READ -  Goldman Sachs वर्ष 2023 तक 2000 से अधिक लोगों को भर्ती करेगी-
Translate »
Scroll to Top