#indo Sweden

प्रधानमंत्री मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री श्री स्टीफन लोफवेन के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन आज-

#INDO_SWEDEN

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 मार्च, 2021 को स्वीडन के महामहिम प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन करेंगे।

INDO_SWEDEN

2015 के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पांचवां संवाद होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पहले भारत नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए अप्रैल, 2018 में स्टॉकहोम की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने विशेष मेक इन इंडिया सप्ताह के लिए फरवरी, 2016 में भारत की यात्रा की थी।

इससे पहले, दोनों नेताओं की सितंबर, 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मुलाकात हुई थी। अप्रैल, 2020 में दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हालात पर विचार विमर्श के लिए टेलीफोन पर बातचीत की थी। इसके अलावा, स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने दिसंबर, 2019 में भारत की यात्रा की थी।

भारत और स्वीडन के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्रता, बहुलवाद और नियमों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के साझा मूल्यों पर आधारित जीवंत और दोस्ताना संबंध हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश, नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ ही अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग कायम है।

स्वीडन की लगभग 250 कंपनियां भारत में स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान, वाहन उद्योग, स्वच्छ तकनीक, रक्षा, भारी मशीनरी एवं उपकरण जैसे क्षेत्रों में परिचालन में है। भारत की लगभग 75 कंपनियां भी स्वीडन में सक्रिय हैं।

बैठक के दौरान, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े क्षेत्रों पर विचार विमर्श होगा और कोविड के बाद के दौर में सहयोग बढ़ाने सहित तमाम क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान होगा। 

ALSO READ -  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय हेल्पलाइन - 14566 की शुरूआत

INDO_SWEDEN #JPLIVE24

Translate »
Scroll to Top