लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई नकली खाद के गोदाम पर छापा, हजारों बोरियां जप्त-
लखनऊ : लखनऊ पुलिस द्वारा नकली खाद बनाने और बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया ।
इसी क्रम में एसपी रूरल और संयुक्त टीम की अगुवाई में खाद गोदाम पर छापा मारा गया जहां पर हजारों की संख्या में नकली खाद की पैक की हुई बोरिया, नकली खाद, नकली खाद की खाली बोरियां और इसी क्रम में उपयोग होने वाली कई वस्तुएं बरामद की गयी।