Rajasthan Govt के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद मंत्री परसादीलाल मीणा विरोधियों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की खूब आलोचना हो रही है. 19 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में मंत्री परसादी लाल लेडीज टॉयलेट से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति टॉयलेट में घुसते हुए मंत्री को टोकते हुए भी दिखाई दे रहा है. लेकिन मंत्री परसादीलाल उस व्यक्ति को नजरअंदाज करते हुए निकल जाते हैं. मंत्री के लेडीज टॉयलेट से बाहर निकलते हुए एक महिला भी अंदर जाते हुए नजर आ रहीं हैं.
मंत्री परसादीलाल मीणा के लेडीज टॉयलेट में घुसने पर बीजेपी ने उन्होंने आड़े हाथों लिया. बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, मंत्री को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. अगर मंत्री ही महिलाओं का मान भंग करेंगे तो दूसरों से क्या अपेक्षा करेंगे. एक पुरुष मंत्री का जानबूझकर लेडीज टॉयलेट इस्तेमाल करना क्या साबित करता है? बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मंत्री परसादीलाल मीणा के इस वीडियो को ट्वीट कर कटाक्ष भी किया है.
विडिओ सौजन्य से लक्ष्मीकांत भरद्वाज के ट्विटर अकाउंट से आभार— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj)