विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने की दमदार साझेदारी, इंग्लैंड हुई पूरी तरह मैच से दूर 

Estimated read time 0 min read

चेन्नई में दूसरे खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने मुश्किल पिच पर दमदार साझेदारी से इंग्लैंड को पूरी तरह मैच से दूर कर दिया। सातवें विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 96 रन जोड़े और तीसरे दिन भारत को खराब शुरुआत से उबारा। अब मेहमान इंग्लैंड 425 रन के करीब पीछे हो चुका है।

कुलदीप का विकेट गिरते ही भारत के खिलाफ विकेटों का आंकड़ा 49 हो चुका है, अगर दो में से अली कोई एक विकेट झटकते हैं तो न सिर्फ वह फाइव विकेट हॉल करेंगे बल्कि भारत के खिलाफ 50 विकेट भी पूरे करेंगे। भारत की लीड 409 रन। अश्विन 61 रन बनाकर नाबाद। इशांत का खाता भी नहीं खुला।

ALSO READ -  अप्रैल से शुरू हो रहा है आईपीएल,बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी

You May Also Like